Indore News: चोरी की वारदात पर पुलिस की कार्रवाई, बदमाश को किया गिरफ्तार

Share on:

इंदौर-  शहर में चोरी/ नकबजनी, लूट, चैन स्नैचिंग आदि अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर  मनीष कपूरिया द्वारा इस प्रकार के अपराधों में सनलिप्त बदमाशों पर सतत निगाह रखी जाकर इनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम महेश चंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन -1 राजेश व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जूनी इन्दौर दीशेष अग्रवाल द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा जूनी इंदौर चंद्रभागा के एक फ्लैट से मोबाइल चोरी की घटना का 24 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस थाना रावजी बाजार पर दिनांक 09.10.21 को 11/2 रिद्धी विनायक अपार्टमेन्ट फ्लैट क्र. G2 चन्द्रभागा जूनी इन्दौर निवासी अनुराग जैन पिता विजय कुमार जैन उम्र 35 साल ने अपने फ्लैट से मोबाईल चोरी की रिपोर्ट की और बताया कि कोई अज्ञात बदमाश फरियादी के क्म्प्यूटर पर रखे दो मोबाईल चोरी कर ले गया । इस पर से थाना प्रभारी थाना रावजी बाजार द्वारा टीम गठित कर टीम को चोरी की पतारसी हेतु क्षेत्र मे रवाना किया । टीम को मुखबीर ने चोरी से संबंधित जानकारी दी एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी के मोबाइल बेचने के लिए खड़ा है। मुखबीर की सूचना से तत्काल टीम गाडी अड्डा चौराहा स्थित सुमित मोबाइल की दुकान पर पहुची जहा पर बताये हुलिया का एक व्यक्ति दिखा जो अपने हाथ मे दो मोबाइल लिए हुए खडा मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा। नाम पता पूछते अपना नाम रोहित पिता राधेश्याम शावदिया उम्र 30 साल नि.104 विनायक अपार्टमेन्ट इन्दौर का रहने वाला बताया जिससे मोबाइल के संबंध मे पूछताछ करते कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया । उक्त। मोबाइल थाने के अपराध क्रमांक 335/21 धारा 380 भादवि मे चोरी गये मोबाइल पाये गये जिसे सदर अपराध मे जप्त किये गये।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना रावजी बाजार टीम निरीक्षक प्रीतम सिंह ठाकुर, कार्यवाहक सउनि.राजेन्द्र कुमार खारोल, आर.676 धर्मेन्द्र, आर.770 तरसेम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।