इन्दौर( Indore News) : इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर मनीष कपूरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर आशुतोष बागरी द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वालों पर कड़ी नजर रख कार्यवाही करनें के निर्देशो पर अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर एम.यू.रहमान के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी वार करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्त में लिया गया है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी तेजाजी नगर आर.डी कानवा द्वारा टीमों को लगाया गया था। इसी अनुक्रम में पुलिस टीम को दिनांक 11.10.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति शिव रेसीडेन्सी कालोनी खंडवा रोड इन्दौर में खाली कालोनी में एक मो.सा.पर एक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बैठे हैं, वह तीनो किसी ग्राहक को उक्त गांजा विक्रय करने का इंतजार कर रहे हैं। तत्पश्चात बिना देरी किये थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम मुखबिर के द्वारा बतायी जगह पर पहुँचकर हमराही फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर उक्त व्यक्तियों को पकडा गया । जिनसे नाम पता पूछते अपना नाम 01.सुखलाल पिता पूनमसिंह मोर्य उम्र 38 साल नि. ग्राम दाबड थाना धरमपुरी जिला धार, 02.वासु पिता राजेन्द्र जगताप उम्र 23 साल नि. मुसाखेडी इन्दौर, 03.सुजीत कुमार पिता संजीव कुमार उम्र 27 साल नि.ग्राम असरावदखुर्द इन्दौर का होना बताया ।
उक्त व्यक्तियों की विधिवत तलाशी लेते मो.सा.स्पेण्डर प्लस पर रखी पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। तत्पश्चात उक्त तीनो व्यक्तियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा के बारे में पूछने पर उनके व्दारा उक्त बोरी में गांजा में होना स्वीकार किया गया । आरोपीगणों से गांजा लेकर कालोनी मे बैंठे होने का कारण पूछने पर उनके व्दारा उक्त गांजा ग्राहको को विक्रय किये जाने हेतू इंतजार करना बताया बाद उपरोक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया एवं थाना तेजाजी नगर इन्दौर पर अप.क्र 608/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से 03 किलो 100 ग्राम गांजा व एक मोटरसायकल स्पेलेण्डर प्लस क्र. एम.पी.11 एम.इ. 2067 जप्त की गई , जिसकी कुल कीमत करीबन 01,00,000/- रूपये है । आरोपीगणों से अवैध मादक पदार्थ गांजा लाने व तस्करी में शामिल अन्य लोगो के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं । उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.डी कानवा , उनि गंजानंद एक्कल, प्र.आर.1215 मनोज दुबे, प्र.आर.2946 देवेन्द्र परिहार , आर.1871 अंकित , आर.4060 धमेन्द्र जाट,आर.3674 गजेन्द्र पटेल,आर.3670 गौरव शर्मा, म.आर.3123 दिपीका पंवार की सराहनीय भूमिका रही ।
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews