Indore News : पेट्रोल/डीजल की चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Suruchi
Published on:

इंदौर( Indore News) : प्रदेश मे संगठित आपराधियो के खिलाफ चल रहे एंटी माफिया अभियान के तहत इंदौर पुलिस ने पेट्रोल/डीजल के परिवहन के दौरान टैंकरों के माध्यम से करोड़ों रुपए मूल्य की पेट्रोल/ डीजल की चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना खुडैल को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ पेट्रोल डीजल के टैंकर उनमें एक विशेष चोरी का कंपार्टमेंट बनाकर, एक संगठित गिरोह का संचालन कर पेट्रोल पंप मालिकों को चूना लगा रहे हैं।

उक्त संगठित गिरोह की जानकारी प्राप्त होने पर  पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इंदौर  हरिनारायणाचारी मिश्र व श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर  मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में  पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर  महेशचन्द्र जैन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार अति पुलिस अधीक्षक महू  पुनीत गेहलोत व उप पुलिस अधीक्षक महोदय  अजय वाजपेयी के नेतृत्व पुलिस थाना खुडैल की एक टीम को इस प्रकार के टैंकर की गिरोह जांच हेतु लगाया गया। पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर कम्पेल रोड पर प्रतीक पेट्रोल पम्प के पास मैन रोड से टैंकर क्र . MP45H1055 को रोककर चैक किया तो पाया गया कि मुखबीर सूचना मुताबिक टैंकर के तीन पार्टीशन मे से बीच के पार्टीशन मे एक छोटा कम्पार्टमेंट करीब 250 लीटर क्षमता का बना हुआ है।

जो एक वाल के जरिये खोला व बन्द किया जाता है । वाल को चलाने के लिए लोहे की एक चाबी है । ये लोग डिपो मे टैंकर को भरते समय वाल खुला रहता है और डीजल उसके क्षमता अनुसार उसके चोर कम्पार्टमेंट मे भर जाता है तथा फिर चाबी से वाल बंद कर दिया जाता है । और जब यह पेट्रोल पम्प पर टैंकर को खाली करते समय उक्त चोर कम्पार्टमेंट को बंद कर देते थे, जिससे डीजल टैकर मे रह जाता था जो बाद मै टेंकर से कैन मे खाली कर टैंकर चालक व मालिक डीजल की चोरी कर तथा स्वयं लाभ प्राप्त कर पेट्रोल पम्प मालिक को हानि पहुचाकर उसके साथ धोखाधडी कर रहे है थे। इस पर तत्काल प्रतीक पेट्रोल पम्प पर चैक करते मैनेजर द्वारा चैक कर 208 लीटर डीजल कम प्राप्त होना लेख कर दिया।

जिस पर पुलिस द्वारा उक्त टैंकर MP45H1055 तथा उसके सवार ( 1 ) चालक – दिलीप पिता बहादुर केलकर उम्र 32 साल निवासी मानकपुर थाना कानड तह . जिला आगर मालवा, ( 2 ) कन्डेक्टर अजय पिता बहादुर केलकर उम्र 18 साल निवासी मानकपुर थाना कानड तह . जिला आगर मालवा, ( 3 ) संचालक – पिन्टू पिता जूगलसिंह राठौर उम्र 31 साल निवासी ग्राम सतवाडा थाना भीकनगांव जिला खरगोन हाल पता महादेव सहारा मांगलिया थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि टैंकर मे चोर कम्पार्टमेंट देवास नाका पर चन्द्रशेखर नरवरिया से करीब 6 माह पूर्व 35 हजार रुपये देकर तैयार कराया था । पुलिस द्वारा चोर कंपार्टमेंट बनाने वाले चन्द्रशेखर नरवरिया को भी पकड़ा गया है।

ये लोग प्रत्येक ट्रिप मे कम से कम 100 से 200 लीटर डीजल/पेट्रोल की चोरी कर पेट्रोल पम्प मालिक के साथ धोखाधडी करते है, ऐसे कई टैंकरों के होने की जानकारी प्राप्त हुई है इस प्रकार यह है प्रतिमाह करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर रहे थे। सम्पूर्ण जाँच से थाना खुडैल पर अपराध धारा 420,379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर टैंकर MP4541055 मय चालक दीलीप केलकर, कन्डेक्टर अजय केलकर व संचालक पिन्दु राठौर के कब्जे से जप्त कर तथा चोर कम्पार्टमेंट बनाने वाले चन्द्रशेखर नरवरिया को भी अभिरक्षा में लिया गया हैं, जिसने भी आरोप स्वीकार करीब 10 टेंकरो मे इस प्रकार से चोर कम्पार्टमेंट निर्माण करना बताया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे 07 टेंकर पुलिस द्वारा अभिरक्षा मे लिये गये है । तथा अन्य की भी चैकिंग की जा रही है । पूछताछ की जा रही है जिसमें और खुलासा होने की संभावना है। उक्त सराहनीय कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में महेन्द्रसिंह भदौरिया थाना प्रभारी खुडैल , उप निरीक्षक कृष्णा पदमाकर , उनि विक्रमसिंह सोलंकी , सउनि सुरेश पवार , आर 4154 दिनेश यादव , आर 3103 पारस चौधरी , आर 3861 प्रवीण , आर 2453 नवीन व सैनिक सौदान की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।