Indore News: स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत पेट फिएस्टा कार्यक्रम आयोजित, विजेता डॉग्स को मिलेगी ट्रॉफी

Akanksha
Published on:

इंदौर म्युनिसिपल कारपोरेशन के सहयोग से इस कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021के अहम् पॉइन्ट डॉग द्वारा खुले में शौच न करने एवं उनकी उचित देखभाल के बारे में विशेषज्ञों द्वारा पेट पेरेन्ट को ट्रेनिंग दी। इस कार्यक्रम के आयोजक कॉलेज विद्यार्थी अर्जित जैन, नव्य जैन,सार्थक हसनंदानी हैं। यह पेट फिएस्टा कार्यक्रम 28 फरवरी 2021 रविवार को ला फिएस्टा गार्डन, स्कीम नं 78, विजयनगर (आस्था हॉस्पिटल के सामने) आयोजित किया जा रहा है।

डेली कॉलेज DCBS के विद्यार्थी अर्जित जैन ने बताया कि डॉग लवर्स के लिए यह एक अनूठा आयोजन होगा जिसमे भिन्न भिन्न ब्रीड के डॉग हिस्सा ले रहे हैं। घर में पालतू जानवर भी बच्चे की तरह होते हैं एवं उन्हें भी सही देखभाल की जरुरत होती है। डॉग फैशन शो एवं डॉग कम्पैनियन शो इसके कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण है। इसके अलावा डी.जे.,सेल्फी बूथ, ट्रिक शो, गेम्स, डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट में कई आकर्षक स्टॉल्स, फ़ूड स्टॉल्स एवं डॉग संबंधित विभिन्न स्टॉल्स लगाए जा रहे है। इस इवेंट में विजेता डॉग्स को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा सभी को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल एवं प्रसिद्ध हॉकी खिलाडी मीर रंजन नेगी होंगे।