Indore News: ऑपरेशन मुस्कान हुआ सफल, इंदौर पुलिस ने नाबालिग लड़की को परिजनों ने मिलवाया

Mohit
Published on:

इंदौर: इंदौर शहर में गुमशुदा बालक/बालिकाओं व व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशो के तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री पुनीत गेहलोत के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय बाजपेयी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बडगोंदा ने एक नाबालिक बालिका को ढूंढने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 8/10/ 21 को रात्रि 10:30 बजे मांगलिया निवासी ने रिपोर्ट किया कि मेरी नाबालिक लड़की की रोजाना की तरह आज सुबह 9:00 बजे स्कूल जाने के लिए निकली थी जो शाम तक घर पर वापस नहीं आई। जिस पर से फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बड़गोंदा पर अपराध क्रमांक 508 /21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण की विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियोंद्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चो के प्रकरण में दिए गए दिशा निर्देश अनुसार थाना प्रभारी बड़गोंदा अमित कुमार द्वारा टीम गठित की गई। टीम ने दिनांक 09/10/21 को विवेचना पतारसी के दौरान संदेही विशाल पिता दिनेश मोहनिया निवासी आकोला थाना तिरला जिला धार पर संदेह होने से संदेही विशाल एवं अपरहता बालिका की तलाश हेतु टीम बनाकर सहायक उप निरीक्षक सुरेश परमार व आरक्षक संदीप को जिला धार भेजा गया। उक्त टीम के द्वारा पतारसी करते हुए आज दिनांक 10/10 /21 को अपरहता 14 वर्षीय नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया तथा संदेही विशाल की तलाश करते नहीं मिला। नबालिक बालिका के कथन धारा 164 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत माननीय न्यायालय महू में कराए जाएंगे एवं आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीअमित कुमार, उपनिरीक्षक अजब सिंह यादव सहायक उप निरीक्षक सुरेश परमार आरक्षक संदीप की सराहनीय भूमिका रही।