Indore News: एक बार फिर सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ, इंदौर में लगाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

Mohit
Updated on:

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इंदौर शहर में दवाइयां, इंजेक्शन, ऑक्सीजन जनरेटर जैसी व्यवस्थाओं में लगातार मदद कर रहे है। जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे इंदौर के युवा बेटे सार्थक की मदद के लिए भी सोनू आगे आए। सोमवार को उन्होंने हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में सार्थक के इलाज का प्रबंध करवाया। मदद के इस सिलसिले को और आगे बढ़ाते हुए अब वे इंदौर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी में है।

आज से शुरू होगा सर्वे

सोनू सूद ने इंदौर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है। वे इस प्लांट को उस हॉस्पिटल में लगवाना चाहते है जहाँ इसकी सर्वाधिक जरूरत हो। इसके लिए आज से ही उनकी टीम सर्वे शुरू कर रही है। इस सर्वे के साथ इंदौर के प्रशासनिक अधिकारियों से भी वे सुझाव लेंगे। सुझाए गए अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जाएगा।

दो तरह के है प्लांट

इंदौर में प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट दो प्रकार के हैं। एक प्लांट अस्पताल में ही ऑक्सीजन तैयार कर अस्पताल में ही सीधेसप्लाई कर सकेगा, वहीं दूसरा प्लांट अस्पताल की जरूरत पूरी होने पर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कर दूसरे अस्पतालों को भी ऑक्सीजन दे पाएगा। सर्वे के बाद तय किया जाएगा कि कौन सा प्लांट इंदौर में लगाया जाए।( साभार-वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जोशी)