Indore News: गणतंत्र दिवस पर नगर निगम प्रशासक ने किया स्वच्छता का जिक्र, कहीँ ये बात

Akanksha
Published on:

इंदौर। गणतंत्र दिवस का जश्न पूरे देश में जोर शोर से मना। हालांकि इस साल का गणतंत्र दिवस काफी अलग रहा, कोरोना वायरस की वजह से राष्ट्रीय राजधानी की परेड में काम ही लोग एकत्रित हो पाए। वही देश में स्वछता के स्थान में चार साल से नंबर वन आरहा इंदौर शहर के संभागायुक्त और नगर निगम प्रशासक डॉ. पवनकुमार शर्मा ने ध्वजारोहण के बाद लोगो को सम्बोधित किया। इस सम्बोधन के दौरान संभागायुक्त और नगर निगम प्रशासक डॉ. पवनकुमार शर्मा स्वच्छता का जिक्र करना नहीं भूले। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि, कोरोनाकाल के दौरान नगर निगम की टीम ने सराहनीय काम किया है। चाहे राशन या भोजन सामग्री का वितरण हो या और कोई काम। इंदौर के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण में बने रहना बहुत बड़ी चुनौती है। हम चार बार देश में नंबर एक शहर रह चुके हैं और अब स्वच्छता का पंच लगाएंगे।

नगर निगम मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि निगमायुक्त प्रतिभा पाल कहती हैं कि इंदौर सफाई को लेकर क्रेजी शहर है। मैं स्वच्छता कार्यक्रमों में शामिल हुआ तो देखा कि कोई स्वच्छता का रैप सांग गा रहा है, तो कोई डांस कर रहा है और कोई रंगोली बना रहा है। प्रशासक ने संबोधन में आगे कहा कि इंदौर ने स्वच्छता के साथ कचरा संग्रहण शुल्क में भी नया आयाम दर्ज किया है। इंदौर देश का पहला ऐसा शहर है, जहां की सभी लाइन सीवरेज नेटवर्क से जुड़ी हैं। हमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए तैयार रहना है और पंच लगाने के लिए लगातार काम करना है।

वही प्रशासक और निगमायुक्त ने इस अवसर पर कोरोनाकाल में दिवंगत हुए योद्धा श्रीचंद लोट, स्नेहलता गुप्ते, नितिन करंदीकर, अनीस अहमद अब्बासी, अब्दुल हकीम पिता अब्दुल हमीद के स्वजनों को शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट काम करने वाले कई कर्मियों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी कंपनी की सीईओ अदिति गर्ग, सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त और अन्य विभाग प्रमुख मौजूद थे।