इंदौर (Indore News) : सदियो से चली आ रही गुरू-शिष्य परम्परा की महत्वपूर्ण कड़ी “गुरूपूर्णिमा” के पुनीत अवसर पर पूज्य गुरूवर आचार्य श्री सुधांशुजी महाराज द्वारा स्थापित विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के तत्वाधान में दिनांक 25 जुलाई, 2021 (रविवार) को प्रातः 11.30 बजे से स्थानीय बालकृष्ण बाग, कस्तूर टॉकिज के पास, धार रोड, इंदौर पर “गुरूपूर्णिमा महोत्सव एवं पादूका पूजन का विशेष आयोजन रखा गया है, जिसमें सदगुरू की पादुका एवं चित्र पूजन का चलित आयोजन रखा गया है ।
गुरु पूर्णिमा का मुख्य आयोजन आनंदधाम आश्रम, नई दिल्ली में दिनांक 24 जुलाई, 2021 को सम्पन्न होगा, इसके पूर्व दिनांक 23 जुलाई, 2021 को पूज्य महाराजश्री के द्वारा ऑनलाईन ध्यान साधना का विशेष आयोजन रखा गया है, जिसके अंतर्गत अमृत मंत्र योग साधना एवं दिव्य शक्तिपात साधना की विधि सिखाई जावेंगी, ऑनलाईन होने वाले इस आयोजन में इंदौर मंडल के बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा भाग लिया जावेंगा। मिशन के पदाधिकारियों द्वारा रविवार 25 जुलाई, 2021 को होने वाले पादूका पूजन के कार्यक्रम में सपरिवार पाद पूजन कर गुरुकृपा प्राप्त करने की अपील की गई है ।
कृष्णमुरारी शर्मा, सचिव, विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल