शहर के धर्मस्थलों पर अब दर्शन करने के लिए टीका लगवाना जरूर हो गया है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार प्राचीन खजराना गणेश और रणजीत हनुमान मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जा चुकी है लेकिन यहां दर्शन करने आए सभी भक्तों को वैक्सीनेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
बता दे, खजराना गणेश मंदिर में दोपहर ढाई बजे और रणजीत हनुमान मंदिर में शाम करीब छह बजे चार-चार की संख्या में भक्तों को दर्शन करने भेजा गया। इसको लेकर खजराना मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने जानकारी दी है कि मंदिर सुबह छह से शाम छह बजे तक खुला रहेगा।
वहीं रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि दर्शन के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने और सही तरीके से मास्क लगाने की अपील की गई। इसके अलावा बड़ा गणपति, अन्नपूर्णा और बिजासन माता मंदिर के दर्शन करने भी लोग पहुंचे है। बड़ा गणपति में तीन-तीन श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था थी। अन्नपूर्णा मंदिर में शारीरिक दूरी के लिए सुबह गोले बनाए गए हैं।