Indore News : पुलिस की जद में होंगे अब शहर के 2100 CCTV कैमरे

Akanksha
Published on:

शहर का पुलिस प्रशासन लगातार  डिजिटल होता जा रहा है, शहर में हो रहे अपराधो पर लागाम लागाने के लिए इंदौर पुलिस कैम कॉप योजना की शुरुआत की थी लेकीन कोरोना संक्रमण के चलते इस योजना का प्रचार-प्रसार नहीं हो सका था

शहर के कई लोगो ने पुलिस का सहयोग करते हुए, अपने कैमरे की फीड पुलिस को देने को कहा है, पुलिस को २१०० CCTV  कैमरों की जो फीड मिलेगी उनमे 50 प्रतशत कैमरे निजी है और 69 प्रतिशात नाईट विजन है

एएसपी प्रशांत चौबे के मुताबिक़, शहर के लोगो ने इस योजना में पुलिस का सहयोग किया है जिसके कारण रात मे होने वाले अपराधो को तेज रफ़्तार से काफी हद तक कम किया जा सकेगा सबसे ज्यादा फीड सेन्ट्रल कोतवाली, एमजी रोड थाना, संयोगितागंज थाना, एमआईजी थाना, छोटी ग्वालटोली, पलासिया और तुकोगंज के इलाकों से सर्वाधिक कैमरों की फीड मिली है, जिससे शहर के अन्य क्षेत्र भी इस योजना से जुड़े और अपराधो को कम किया जा सकता है