Indore News: कोरोना पर नहीं हुआ लॉकडाउन का असर? इंदौर में आए 628 नए पॉजिटिव केस

Mohit
Published on:
corona virus

रविवार और सोमवार के दिन इंदौर में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण कम नहीं हुआ है. इंदौर में लगातार पांचवें दिन 600 के पार नए संक्रमित सामने आए हैं. बता दें कि 29 मार्च को शहर में करीब 628 नए पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं.

वहीं इससे पहले 26 मार्च को सबसे ज्यादा 619 नए पॉजिटिव निकले थे, 367 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने के बावजूद 3545 मौजूदा पॉजिटिव हैं. मार्च के 29 दिनों में 9,268 पॉजिटिव हुए हैं. जिसमें से 6 दिनों में ही 3,655 नये पॉजिटिव आए हैं.

वहीं भोपाल में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बना हुआ है. भोपाल में लगातार चौथे दिन 400 ज्यादा नए केस मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, भोपाल में करीब 469 नए पोसिटिव आए हैं. दूसरी ओर जबलपुर में भी लगातार चौथे दिन 150 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुरे मध्यप्रदेश में लगातार चौथे दिन नए संक्रमित करीब दो हजार के पार आए हैं. प्रशासन द्वारा कई कड़े कदम उठाने के बाद भी कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है.