इंदौर : कड़ी सख्ती और लॉकडाउन के बाद भी इंदौर समेत पुरे मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नई ले रहा है. लॉकडाउन का असर इसका असर राज्य की आर्थिक स्थिति पर दिख रहा है. वहीं इंदौर में 13 अप्रैल को अब तक सबसे ज्यादा 1,611 नए पोसिटिव सामने आए हैं.
वहीं इससे पहले 12 अप्रैल को 1,552 नए पॉजिटिव निकले थे. बता दें कि 13 दिनों में इंदौर में 12,168 पोसिटिव निकल चुके है और करीब 55 मौतें हुई. वहीं 714 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. 9,275 मौजूदा पॉजिटिव।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में 13 अप्रैल को 8,998 नए पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं और 43,539 मौजूदा पॉजिटिव है. वहीं आज ग्वालियर में 6 और मौतें हुई, जबलपुर में 5 और मौतें हुई. अब तक भोपाल में 658 और जबलपुर में 297 नए पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं.