Indore News: घर-घर जाकर एनजीओ की टीम लेगी वैक्सीनेशन की जानकारी

Ayushi
Updated on:
indore news

इन्दौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हेतु सिटी बस ऑफिस में निगम की एनजीओ टीम के प्रतिनिधियो की बैठक ली गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, उपायुक्त एसके सिन्हा, एनजीओ टीम बेसिक्स, एचएमएस, फीडबेक फाउण्डेशन, डिवाईन के प्रमुख व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये बेहद जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो, इस हेतु निगम की एनजीओ टीम के प्रतिनिधियो के साथ बैठक लेकर उन्हे अपने-अपने क्षेत्रो में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई वोटर लिस्ट के माध्यम से बुथवार घर घर जाकर वोटर लिस्ट अनुसार वैक्सीनेशन के संबंध में सर्वे करने के निर्देश दिए गए। वोटर लिस्ट के मान से किन व्यक्तियों को वैक्सीन लग गई है और किन व्यक्तियों को वैक्सीन लगना बाकी है इस संबंध में सर्वे का जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।

आयुक्त पाल ने कहा कि 45 प्लस के शेष रहे व्यक्तियों का आगामी दिवसों में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो सके, इस हेतु स्वास्थ्य विभाग व निगम प्रशासन की टीम के साथ घर-घर जाकर सर्वे करे और नागरिको को वैकसीनेशन के लिये प्रेरित करे, इसके साथ ही शेष रहे अन्य 18 प्लस के व्यक्तियों को अभी सर्वे कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए।