इंदौर (Indore News): कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा एक बार फिर अपने विधानसभा क्षेत्र में हर वार्ड में भोज के आयोजन का सिलसिला कल से शुरू हो गया । इस सिलसिले की शुरुआत भाजपा की राजनीति के केंद्र बिंदु भगवान राम की पूजा के साथ की गई।
विधायक संजय शुक्ला के द्वारा कल वार्ड क्रमांक 9 के नागरिक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भोज का आयोजन वृंदावन कॉलोनी में स्थित एक धर्मशाला में किया गया । इस आयोजन में वार्ड के करीब 500 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का सम्मान भी किया गया।
इन नेताओं को शाल श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया । कांग्रेस मैं अपने पुराने नेताओं को इस तरह से सम्मानित करने और उनकी पूछ परख करने की परिपाटी नहीं है । यह एक नई परिपाटी विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में शुरू की गई है।
इस बार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के हर वार्ड में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों और भोजन की शुरुआत का कार्यक्रम कई मामलों में अजूबा था । क्षेत्र की पार्षद अनीता सर्वेश तिवारी के संयोजन में आयोजित हुए इस आयोजन की शुरुआत भगवान श्री राम की तस्वीर की पूजा अर्चना के साथ हुई ।
भाजपा की राजनीति पिछले 30 सालों से भगवान राम के इर्द-गिर्द घूम रही है । भाजपा के किसी भी सम्मेलन अथवा आयोजन की शुरुआत भगवान राम की पूजा से नहीं होती है लेकिन कांग्रेस के कई नेताओं ने भगवान राम को इस तरह से आत्मसात कर लिया है ।
अब जब पूरे देश में अफगानिस्तान और तालिबान का मुद्दा गरम हो रहा है , तब कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा भगवान राम का पूजन करते हुए जनता से संवाद, संपर्क और भोजन का आयोजन अपने आप में एक नया संदेश दे रहा है।