Indore News : शहर में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड 5 घंटे में लगी एक लाख वैक्सीन

Mohit
Published on:

इंदौर में आज तेज गति से वैक्सीनेशन जारी रहा और मात्र 5 घंटे में ही एक लाख से ज्यादा डोज लग गए । कई सेंटरों पर तो वैक्सीन खत्म भी हो गई । मुस्लिम क्षेत्रों में भी आज जबरदस्त उत्साह देखा गया और महिलाओं ने कतार में लग कर वैक्सीन लगवाई । 3 बजे तक ही इंदौर जिले में आंकड़ा 118000 तक पहुँच गया था । रोजाना अगर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिले तो अगले 10 दिनों में ही 18 साल से अधिक की इंदौरी आबादी शत-प्रतिशत वैक्सीनेट हो सकती है । कलेक्टर मनीष सिंह और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सुबह से ही वैक्सिनेशन अभियान की मॉनिटरिंग करते रहे ।