माननीय मंत्री जी ने हर्ष के साथ प्रदेश में चर्चा कर लागू करने का विश्वास दिलाया । पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह जी से उनके निवास पर भेंट कर इंदौर शहर के प्रस्तावित मास्टर प्लान के बारे में चर्चा की और कहा की शहर की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भी शहर में सम्मिलित होते जा रहे हैं, और बढ़ते हुए निर्माण से शहर सीमेंट का जंगल बनता जा रहा जो पर्यावरण और शुद्ध हवा के लिए हानिकारक है।
बढ़ते हुए शहर और उसकी जनसंख्या के लिए आगामी आने वाली पीढ़ी के लिए खुले स्थान एवं हवा जरूरी है इसलिए जरूरी है कि आने वाले 10 वर्ष के लिए हम अच्छी आबोहवा वाले शहर के बारे में चिंता करें और प्रयास कर इस दिशा में कदम उठाएं । आज हमारे पास एक अवसर प्रस्तावित मास्टर प्लान के रूप में सामने आया है, जिसे हम क्रियान्वयन कर एक अच्छे वातावरण वाले शहर का निर्माण करें इस हेतु कुछ सुझाव पर चर्चा हुई।
शहर में भाजपा परिषद के सहयोग से बगीचों का रखरखाव और संरक्षण किया जा चुका है शिक्षा की आवश्यकता के लिए छोटे-छोटे स्कूल छोटे-छोटे भवनों में संचालित हो रहे हैं। इनमें बच्चों के लिए खेलने का कोई स्थान नहीं है बगीचों में हरियाली के बीच बच्चे खेल नहीं सकते इसलिए जरूरी है कि नए मास्टर प्लान बच्चों को खेलने के लिए उद्यानों की तरह खेल के मैदान विकसित किए जाएं जहां पर सिर्फ खेल की गतिविधियां हो और वहां पर बच्चे अपने बचपन को जी सके जिसका शहर में नितांत अभाव है।
कंक्रीट निर्माण से जो वातावरण गर्म हो रहा है उसको कम करने वातावरण में ठंडक लाने एवं प्राण वायु की उपलब्धता के लिए प्रस्तावित मास्टर प्लान में आधा एकड़ 1 एकड़ के सिटी फॉरेस्टो का निर्माण करें इस फॉरेस्ट में पास पास ऐसे वृक्षों को लगाएं जो दीर्घ जीवी हो जैसे बड़ पीपल नीम इमली आदि बड़ी संख्या में इस तरह का वृक्षारोपण शहर में एक अलग वातावरण पैदा करेगा और पर्यावरण व्यवस्थित रखने का काम भी करेगा।
माननीय मंत्री जी ने इन सुझावों पर विस्तृत चर्चा की और स्वीकार करते हुए कहा कि यह अनूठी सोच है और अगर इसे क्रियान्वयन किया तो जन सामान्य निश्चित रूप से इसका संरक्षण भी करेगा मैं संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर इंदौर नहीं पूरे प्रदेश में जहां शहर विकास की योजना बनेगी वहां यह करवाने के निर्देश भी दूंगा
माननीय मंत्री जी से चर्चा के दौरान पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा के साथ भाजपा नगर उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा बबलू भाजपा स ह कार्यालय मंत्री कमल वर्मा युवा मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी राजीव पटेल भी उपस्थित थे।