Indore News: एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन आज

Ayushi
Updated on:

इंदौर. एग्रीकल्चर कालेज इंदौर के वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्रों की संस्था जो की लम्बे समय से किसानों एवं कृषि स्नातको के कल्याण के लिए कार्य कर रही है, का एक दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज इंदौर एग्रीकल्चर कालेज के आडिटोरियम में होगा. यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रभारी राधे जाट ने कहा की हमारी संस्था एग्री अंकुरण ने अपनी स्थापना के 4 वर्ष पूर्ण कर लिए है. पिछले 4 साल हमने प्रदेश स्तर पर किसानों एवं कृषि स्नातकों के अधिकारों के लिए जमीनी लड़ाई लड़ी हमें कई मुद्दों पर सफलता भी मिली. अब हम राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करना चाहते है।

उसी कड़ी में पहला राष्ट्रीय अधिवेशन इंदौर एग्रीकल्चर कालेज में होने जा रहा है जिसमे राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन एवं पदाधिकारियों की घोषणा की जावेगी. कार्यक्रम के प्रारंभ में एसोसिएशन के संरक्षक डा. अरुण जोशी जो की सी. वी. रमण यूनिवर्सिटी के कुलपति है, के संयोजन में वर्तमान कृषि क्षेत्र की चुनोतियों पर पेनल डिस्कसन का आयोजन किया जावेगा. कार्यक्रम में इंदौर कृषि कालेज में पढ़ाई कर चुके कई पूर्व छात्र जो की राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर कर रहे हैं, सभी ने आने की मंजूरी दी है..