Indore News: सी एंड डी वेस्ट का नगर निगम कर रही पुर्नउपयोग,

Rishabh
Published on:

दिनांक 12 फरवरी 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा निर्माण के दौरान निकलने वाले वेस्ट (सी एंड डी वेस्ट) के उचित प्रकार से निपटान किये जाने एवं वेस्ट को पुर्नउपयोग कर पेव्हर ब्लाॅक, ब्रिक्स, चेम्बर कवर आदि बनाने के लिये देवगुराडिया टेªचिंग ग्राउण्ड स्थित भूमि पर 100 टन प्रतिदिन क्षमका का सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया गया है।

साथ ही शहर के सी एंड डी वेस्ट को एकत्रित करने हेतु क्रिस्टल आईटी पार्क के पास, कबीटखेडी एसटीपी प्लांट के पास, चंदन नगर पुलिस स्टेशन के पास व गांधी नगर में सी एंड डी वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन भी बनाए गए है। भवन निर्माता उक्त ट्रांसफर स्टेशन अथवा देवगुराडिया स्थित प्रोसेसिंग प्लांट पर स्वंय सी एंड डी वेस्ट पहुंचा सकते है, अथवा निगम द्वारा नियुक्त एजेंसी से सी एंड डी वेस्ट का परिवहन कराने के लिये मोबाईल एप 311 पर भी आवेदन किया जा सकता है। सी एंड डी वेस्ट से प्रोसेसिंग प्लांट पर विभिन्न निर्माण सामग्री, पेव्हर ब्लाॅक, ईट, चेम्बर कवर आदि का निर्माण किया जाकर निगम द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो में उपयोग किया जाता है।

आयुक्त ने बताया कि किसी भी व्यक्ति या संस्था के द्वारा सी एंड डी वेस्ट को खुली भूमि अथवा सडक किनारे डाले जाने पर रूपये 1 लाख तक का अर्थदंड किये जाने का प्रावधान है।