इंदौर : आज माननीय इंदौर सांसद शंकर लालवानी जी के मार्गदर्शन में पु. पार्षद कंचन गिदवानी, कांता पोखरना ,पूजा बालानी व अमर सेवा आश्रम के साथियों विशाल ,राकेश ,गोपाल ,शशि व अन्य सहयोगियों के साथ निराश्रित महिलाओं के आश्रम में व अन्य मजदूर परिवारों में राशन सामग्री के पैकेट ,काड़ा व मास्क वितरित किए गए।गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व सांसद लालवानी वृद्ध आश्रमो में भी वृधो की कुशल क्षेम पूछने गए थे ,ओर आज वे निराश्रित महिलाओं व परिवारों में राशन वितरण करने गए। सांसद ने क्षेत्रीय नगर निगम जोन पर भी अधिकारियों को निराश्रित परिवारों की राशन की पात्रता पर्ची शीघ्र बनाने के निर्देश दिए।
Indore News : सांसद ने निराश्रितों को बांटा राशन व वृद्धों से कुशल क्षेम पूछी
Shivani Rathore
Published on: