Indore News: सांसद लालवानी ने रखी इंदौर के लिए नए बायपास की मांग

Rishabh
Published on:

सांसद शंकर लालवानी इंदौर के अगले 50 सालों की योजना पर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के लिए नए बायपास की मांग की है। सांसद लालवानी ने लोकसभा में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के सामने तेजी से विकसित होते इंदौर की तस्‍वीर रखी और नए बायपास की मांग रखी।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि हमें इंदौर की 50 सालों की योजना को ध्‍यान में रखकर काम करना है। अभी बायपास के आसपास तेजी से रिहायशी कॉलोनियां बढ़ रही है और कुछ सालों में ही बायपास शहर का हिस्‍सा बन जाएगा ऐसे में हमें आज ही भविष्‍य के बारे में सोचना होगा। इसलिए नए बायपास की मांग रखी है ताकि वर्तमान बायपास पर दबाव अत्‍याधिक हो उससे पहले ही भारी वाहनों के लिए विकल्‍प उपलब्‍ध होना चाहिए।

सांसद लालवानी ने वर्तमान बायपास का भी सर्कल पूरा करने की मांग लोकसभा में उठाई। वर्तमान में बायपास राऊ से देवास की तरफ जाता है लेकिन पश्चिमी क्षेत्र में अब भी भारी वाहन शहर के मध्‍य में आते हैं जिससे ना सिर्फ यातायात बाधित होता है बल्कि कई दुर्घटनाएं भी होती है। सांसद लालवानी ने देवास नाके से सांवेर रोड और देपालपुर होते हुए राऊ और महू को जोड़ने वाले बायपास के सर्कल को पूरा करने की मांग भी रखी।

सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के विकास के लिए बेहद दूरदर्शितापूर्ण मांग रखी है। इंदौर में वर्तमान बायपास का सर्कल पूर्ण करना और नया बायपास बनाना बेहद महत्वपूर्ण है। इससे शहर में भारी वाहनों का दबाव कम हो सकेगा।