देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर फ़िलहाल कम होता दिखाई दे रहा है. लेकिन वहीं तीसरी लहर का खतरा अब भी बना हुआ है. वहीं, मध्यप्रदेश के इंदौर में 26 जुलाई को 8400 की जांच में केवल 3 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर में अब तक 20 लाख 5 हजार 383 की जांच हो चुकी है. जिनमें से करीब 1 लाख 52 हजार 970 कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, इनमें से एक लाख 51 हजार 547 ठीक भी हो गए.
दूसरी ओर 26 जुलाई को पांच मरीज ठीक होकर घर लौट गए है. इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं ही है. बता दें कि, शहर में कुल मौत का आंकड़ा 1391 है. फ़िलहाल इंदौर में 32 एक्टिव केस ही बचे.