Indore News: नगर निगम में महिला के साथ हुई छेड़छाड़, अफसर और कर्मचारी पर लगे ये आरोप

Mohit
Published on:

इंदौर: इंदौर नगर निगम के विभाग में काम करने वाली महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. इसका एक मामला हाल ही में विद्युत विभाग से सामने आया है. निगम के विभागों में महिलाएं अफसरों और साथी कर्मचारियों से अलग-अलग प्रकार से प्रताड़ित होती आ रही है. जहां के एक हेल्पर जितेंद्र दांगी ने अपनी साथी महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत की है.

जैसे ही यह घटना महिला के साथ घटी तो उसने शोर मचाना शुर्रू कर दिया। शोर सुनकर अन्य कर्मचारी और दूसरे विभागों के कमर्चारी मौके पर पहुंच गए. वहीं महिला भी युवक के खिलाफ केस दर्ज करने की जिद पर अड़ गई. जब महिला कई लोगों के समझने के बाद भी नहीं मानी तब सेक्शन प्रभारी ने आरोपी को मौकरी से हटने का आश्वासन दिया.

वहीं दूसरी ओर बाकी कर्मचारियों ने भी जितेंद्र के व्यवहार को दबी जुबान अभद्र ही बताया। जितेंद्र अपने साथी कर्मचारियों और अफसरों से अभद्रता कई बार पहले भी कर चुका है.