इंदौर (Indore News): कांग्रेस (Congress) विधायक संजय शुक्ला ( MLA sanjay shukla) कल सोमवार को बड़ा गणपति (Bada ganpati) मार्ग का दौरा करेंगे। इस सड़क का चौड़ीकरण करने के लिए नगर निगम के द्वारा जो निशान लगाया गए हैं, उन्हें देखेंगे तथा जिन लोगों के निर्माण टूट रहे हैं उनसे सीधी बात करेंगे। विधायक शुक्ला ने बताया कि इंदौर नगर निगम के द्वारा 2 वर्ष पूर्व 2019 में इस सड़क के निर्माण का काम हाथ में लिया गया था ।
उस समय सड़क के चौड़ीकरण के लिए नपती करने का काम कर लिया गया था । इसके बाद सड़क का निर्माण शुरू होना था लेकिन नगर निगम के द्वारा इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । अब अचानक ही एक बार फिर नगर निगम को इस सड़क की याद आ गई है। पिछले कुछ दिनों से निगम के अधिकारियों के द्वारा इस सड़क पर दौरा करते हुए सेंट्रल लाइन से नपति कर लोगों के घरों और दुकानों में तोडफोड के लिए निशान लगाने का काम किया गया है।\
ये भी पढ़े: Numerology: ये है आपका लकी नंबर और शुभ रंग, जानिए कैसा रहेगा दिन
कल सोमवार को सुबह 10:00 बजे बड़ा गणपति चौराहा से विधायक शुक्ला के द्वारा अपने साथियों के साथ इस सड़क का दौरा शुरू किया जाएगा। इस दौरे के दौरान एक तरफ जहां नगर निगम द्वारा लगाए गए तोड़फोड़ के निशानों को देखा जाएगा, तो वहीं दूसरी तरफ इस तोड़फोड़ से प्रभावित हो रहे नागरिकों और व्यापारियों से सीधी बात भी की जाएगी।
शुक्ला ने बताया कि इस बातचीत के माध्यम से इन नागरिकों की समस्या को जानने की कोशिश की जाएगी । इन नागरिकों मैं सेंटर लाइन को लेकर कोई शिकायत तो नहीं है, यह भी देखा जाएगा। इसके पश्चात नागरिकों से मिले फीडबैक को लेकर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल से बातचीत कर सभी मुद्दों को उनके सामने रखा जाएगा।
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews