Indore News: अपने क्षेत्र के लोगों को फिर विधायक शुक्ला देंगे भोज

Ayushi
Published on:
Indore News

इंदौर (Indore News): कांग्रेस (Congress) विधायक संजय शुक्ला (Sanjal shukla) एक बार फिर अपने क्षेत्र के नागरिकों (Citizens) को भोज कराने के लिए मैदान में आ गए हैं। कल से हर रविवार को उनके विधानसभा क्षेत्र के 1 वार्ड में वरिष्ठ कांग्रेस जनों का सम्मान समारोह इस भोज के साथ होगा । पहले भी विधायक शुक्ला अपने क्षेत्र के नागरिकों को दाल बाफले का भोज करा चुके हैं । अब एक बार फिर उन्होंने नागरिकों के लिए भोज आयोजित करने हेतु मैदान संभाल लिया है।

Indore News
sanjay shukla

विधायक ने बताया कि उनके द्वारा 1-1 वार्ड को लिया जा रहा है। इसके अंतर्गत सोमवार से शनिवार तक वे वार्ड के क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर जाकर नागरिकों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे । इसमें नागरिकों की समस्याएं जानने, समझने और उसका समाधान करने का कार्य किया जाएगा । इसके पश्चात रविवार के दिन उस वार्ड के नागरिकों के लिए भोज और वरिष्ठ कांग्रेस जनों का सम्मान समारोह आयोजित होगा ।

ये भी पढ़े: Love Horoscope: जानिए आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

उन्होंने बताया कि इस पूरे आयोजन की शुरुआत कल 29 अगस्त को वार्ड क्रमांक 9 से होने जा रही है। इस वार्ड की पार्षद अनीता सर्वेश तिवारी के द्वारा इस आयोजन की तैयारियों की कमान संभाल ली गई है। तिवारी ने बताया कि कल वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेस चलो का सम्मान समारोह वृंदावन कॉलोनी चौराहे पर सुबह 11:00 बजे आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में 500 वरिष्ठ कांग्रेसजनो का सम्मान किया जाएगा । इस रविवार से इस आयोजन का सिलसिला शुरू होगा जो कि हर रविवार चलेगा।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews