Indore News : विधायक ‘दादा’ ने लिखा ‘बाबा’ को पत्र, रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाने का कष्ट करे

Akanksha
Published on:

शहर में लगातार बढ़ती संक्रमण की दर के बीच एक इंदौर के एक भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के विधायक से पत्र के द्वारा सहायता की अपील की है, यह पत्र अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैलता जा रहा है.

दरअसल इंदौर में दादा के नाम से प्रसिद्ध विधायक रमेश मैंदोला ने अपनी पार्टी के इंदौर से विधायक बाबा यानी महेंद्र हार्डिया को रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाने की मांग की है.

विधायक मैंदोला ने लिखा की, पत्र वाहक को आपके पास भेज रहा हूँ, इनके परिजन को रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरुरत कृपया मानवीय आधार पर रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाकर अनुग्रहित करने का कष्ट करे.