इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शाला प्रकोष्ठ व उद्यान विभाग की निगम मुख्यालय में समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, श्री रजनीश कसेरा, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, श्री दिलीपसिंह चैहान, उपायुक्त श्री कैलाश जोशी, श्री चेतन पाटिल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त सुश्री पाल ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि विगत दिनो शहर के मान. विधायकगण व जनप्रतिनिधियों कि उपस्थिति में शाला प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठ के दौरान शहर की शाला व शाला भवनो के संबंध में जो सुझाव व प्रस्ताव आए थे, उन पर त्वरित कार्यवाही कि जाना सुनिश्चित करे।
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि शहर के मेघदूत उद्यान को पुनः विकसित करने के साथ ही मेघदूत उद्यान को सवारने हेतु कार्य योजना व स्टीमेंट तैयार कर मेघदूत में पुर्वानुसार हरियाली विकसित करने, पौधारोपण करने, आवश्यक संधारण कार्य कर मेघदूत को संवारने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही शहर के प्रमुख रोड के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में जहां-जहां पर भी कचरा या गंदगी हो रही है, उनकी विशेष सफाई कराई जावे, साथ ग्रीन बेल्ट पर वर्कशाॅप के माध्यम से अतिरिक्त संसाधन व वाहन प्राप्त कर सफाई कराना सुनिश्चित करे। उद्यानो की सफाई, संधारण व रख-रखाव कार्य को सुनिश्चित करने के लिये समस्त उद्यानो पर कर्मचारियो की नियुक्ति करने के साथ ही कार्यरत कर्मचारी का नाम, कार्य का समय व अन्य आवश्यक जानकारी संबंधित बोर्ड उद्यानो में चस्पा करने के उपायुक्त उद्यान को निर्देश दिये गये। शहर में स्थित उद्यानो में रि युज पानी का उपयोग करने के साथ ही रि युज पानी हेतु लाईन डालने के भी संबंधितो को निर्देश दिये गये।
आयुक्त सुश्री पाल ने समीक्षा के दौरान शहर के डिवाईडरो का निरीक्षण कर, जहां भी डिवाईडर टूटे हो उन डिवाईडर पर आवश्यक सुधार व रिपेअर कार्य कराने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। साथ ही खेल प्रकोष्ठ की समीक्षा के दौश्रान शहर में जहां-जहां पर भी खेल मैदान है, जहां पर खेल गतिविधियों संचालित की जा रही है, उनका अवलोकन करे और उन्हे चिंहित कर, खेल गतिविधियों के लिये क्यां-क्यां कार्य किया जाना आवश्यक है, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही शिवाजी वाटिका स्थित महाराजा श्री शिवाजी की प्रतिमा स्थान के निर्माण कार्य में तेजी लाने व कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के संबंधितो को निर्देश दिये गये।