इंदौर : विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक, सीएम राइजिंग स्कूल से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक कई योजनाएं

Share on:

इन्दौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक आज दिनांक 13.04.2023 को जयपालसिंह चावड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इस बैठक में उपाध्यक्ष राकेश (गोलू) शुक्ला, इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सी.एस. खरत , कार्यपालक निर्देशक, म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. पुनित दुबे, संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, इन्दौर एस.के. मुद्गल,अधीक्षण यंत्री, पी.एच.ई. विभाग, इन्दौर अजय श्रीवास्तव, और मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा., इन्दौर आर.पी. अहिरवार, उपस्थित थे।

 

शहर एवं उसके आस-पास सी.एम. राईज स्कूलों के निर्माण का जिम्मा प्राधिकारी को सौपा गया है, जिसके अंतर्गत नंदानगर एवं पालकांकरिया में निर्माण हेतु प्राप्त निविदाओं पर विचार करते हुए संचालक मण्डल द्वारा नंदानगर स्कूल हेतु प्राप्त निविदा (राशि रूपये 27,01,72,000/-) पालकांकरिया स्कूल हेतु प्राप्त निविदा (राशि रूपये 24,48,98,169/-) एवं मुसाखेडी स्कूल हेतु प्राप्त निविदा (राशि रूपये 17,63,00,000/-) हेतु न्यूनतम निविदादाता की निविदाऐं स्वीकृत की गई। इस प्रकार कुल राशि रूपये 69.15 करोड़ की निविदा स्वीकृत की गई।

 

एक अन्य निर्णय में लवकुश चौराहे पर बनाये जा रहे लेवल-2 फ्लाय ओव्हर हेतु प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कन्सलटेन्सी सर्विसेस हेतु प्राप्त निविदा (प्रोजेक्ट कास्ट राशि रूपये 139 करोड़) हेतु न्यूनतम निविदादाता की निविदा स्वीकृत की गई।

 

इन्दौर विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 94 सेक्टर-एफ में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स हेतु 3.84 एकड़ भूमि का भूखण्ड नियोजित है, संचालक मण्डल द्वारा इस हेतु स्पोर्ट््स कॉम्पलेक्स एवं अन्य अनुशांगिक सुविधाऐं हेतु रूपये 50.50 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल को ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस हेतु प्रायवेट एजेन्सी की नियुक्ति हेतु आवश्यक शर्तो का अनुमोदन किया गया।

संचालक मण्डल द्वारा ग्राम बिचौली हप्सी, टिगरियाराव एवं कनाडिया की 261.178 हेक्टेयर भूमि पर टी.पी.एस.-09 योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रथमस्तरीय प्राक्कलन के आधार योजना के विकास हेतु 916.11 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही ग्राम बडा बांगडदा पालाखेडी, टिगरिया बादाशाह, लिम्बोदागारी की 220.871 हेक्टेयर भूमि पर टी.पी.एस.-10 योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रथमस्तरीय प्राक्कलन के आधार योजना के विकास हेतु 793.73 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।

 

संचालक मण्डल द्वारा खडे़ गणपती से योजना क्रमांक 155 होते हुए टिगरिया बादशाह तक सड़क निर्माण हेतु पुनरीक्षित मांग राशि रूपये 55,47,30,980/- एवं एम.आर.-4 भण्डारी पुल के नीचे से बाणगंगा रेल्वे क्रासिंग तक सड़क का चौड़ीकरण हेतु पुनरीक्षित मांग राशिरूपये 35,92,84,532/- कुल राशि रूपये 91,40,15,512/- हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही एम.आर.-4 से आय.एस.बी.टी. को जोडने वाली आर.डब्ल्यू.-1 के भाग निर्माण बाबद पूर्व में स्वीकृत राशि रूपयें 13.62 करोड़ के विरूद्ध राशि रूपये 22.68 करोड़ किये जाने को स्वीकृति प्रदान की गई।

 

एक अन्य निर्णय में प्राधिकारी की योजना क्रमांक 140 में आवासीय उपयोग के 192 भूखण्डों को भू-स्वामी अधिकार में व्ययन हेतु निविदा के संबंध में निर्णय लिया गया कि पुर्नपरीक्षण कर विधिक अभिमत प्राप्त किया जावे।

 

संचालक मण्डल द्वारा प्राधिकारी द्वारा वर्ष 2023-24 में 4 नयी नगर विकास योजनाओं के नियोजन किया जाना प्रस्तावित है। अतः नई 4 विकास योजना बनाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

पर्यावरण एवं विकास में समन्वय के उद्देश्य से एक ग्रीन रिंग कॉरिडोर क्लस्टर योजना जिससे शहर के बाहर कार्य क्षेत्र हेतु भूमि उपलब्ध हो एवं शहर के अंदर वाहनों का दबाव कम हो तथा ट्रेफिक जाम की समस्या में कमी आवे। अतः संचालक मण्डल द्वारा प्रस्तावित ग्रीन रिंग कॉरिडोर को नवीन मास्टर प्लान में सम्मिलित किये जाने हेतु प्रस्ताव आयुक्त सह संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। यह कॉरिडोर लगभग 65 किलोमीटर का होकर इसमें 30 गॉवों की लगभग 3300 हेक्टेयर भूमि सम्मिलित होगी।