Indore News : महापौर ने फिजूलखर्ची पर लगाई रोक, व्यय सीमा होगी लागू

Share on:

नगर निगम की माली हालत इतनी खराब है कि वर्षों से निगम के ठेकेदारों का 10-20 परसेंट भी पेमेंट नहीं हो पा रहा है। इसके बावजूद भी नगर निगम में फिजूलखर्ची का यह आलम है कि 7 हजार के स्पीड ब्रेकर लगाने के कार्यक्रम के भूमि पूजन पर नगर निगम के अधिकारियों ने 70 हजार के टेंट तंबू लगवा दिए। शिकायत होने पर जब यह मामला भोपाल तक पहुंचा तब महापौर पुष्यमित्र भार्गव की जानकारी में भी यह आया। भार्गव ने इस शिकायत की जांच करवाई तो शिकायत सही पाया गई ।

इसे देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अब नगर निगम द्वारा आयोजित होने वाले सभी का तरह के कार्यक्रमों के खर्च की सीमा तय कर दी है। यही नहीं उन्होंने सभी आयोजनों के लिए लगाए जाने वाले टेंट तंबू लाइट साउंड सिस्टम आदि के खर्च की उनसे पूर्व परमिशन लेने के भी आदेश भी जारी करवा दिए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों भाजपा की विकास यात्रा के दौरान मालगंज क्षेत्र में 7 हजार की लागत से चार जगह लगाए जाने वाले स्पीड ब्रेकर के भूमि पूजन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। नगर निगम के अधिकारियों के आदेश पर टेंट हाउस के ठेकेदार ने इस कार्यक्रम के लिए 70 हजार के टेंट तंबू और साउंड सिस्टम आदि लगा दिए। जब ठेकेदार द्वारा नगर निगम में 70 हजार का बिल प्रस्तुत किया गया तब निगम के ही कुछ अन्य ठेकेदारों ने इसकी शिकायत नगरीय प्रशासन विभाग में कर दी।