कोविड महामारी से अब धीरे धीरे सभी जन जीवन पटरी पर आने लगा है, ओर सभी वो इंडस्ट्री जो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित थी जैसे सिनेमा,वाटर पार्क और होटल टूरिज्म भी अब रफ्तार पकड़ रहे है । जहा सर्दी के बाद अब गर्मी ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। होली के बाद गर्मी में तेजी से बढ़ोतरी होगी। आप सभी के लिए आने वाले समर सीजन को शानदार बनाने के लिए कोरोना की सभी सावधानियों को ध्यान में रखकर मयंक ब्लू वॉटर पार्क पूरी तरह से तैयार है। तो आप भी अपनी फैमिली और अपने फ्रेंड्स के साथ यहां एन्जॉय करने के लिए तैयार हो जाइए।
— Advertisement —