इंदौर : पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देषों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविंद तिवारी द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशानिर्देश क्राइम ब्रांच टीम को प्रभारियों को दिये गये थे।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक लड़का हल्के नीले रंग की टीशर्ट व जींस पहने हैं जो सुदामा नगर सर्विस रोड पर लक्ष्मण सिंह गौड़ गेट के पास अवैध पिस्टल रखे बेठा है।
मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते टीम द्वारा उक्त जगह पर जाकर अन्नपूर्णा थाना टीम को साथ लेकर मुखबिर की बताई जगह दबिश देकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम आयुष पिता धर्मेंद्र आशा पूरे, उम्र 21 साल ,निवासी 3235 ई सेक्टर सुदामा नगर, इंदौर का होना बताया। आयुष की तलाशी लेते पीठ की तरफ पीछे एक देसी पिस्टल जिसमें खाली मैगजीन लगी थी जप्त की । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्रमांक 117/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थीं कि एक व्यक्ति अपने कमर में लोडेड देशी पिस्टल के साथ अहिरखेड़ी काकड़ पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर थाना द्वारका पूरी के साथ संयुक्त कार्यवाही कर टीम ने
यज्ञांत उर्फ कान्हा पिता मनोज निवासी जी 24 ई सुदामा नगर इंदौर को बताए स्थान से पकड़ा जिसकी तलाशी लेते आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल मय मैगजीन, एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध थाना द्वारकापुरी के अपराध क्रमांक 188/21 धारा 25,27आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी यज्ञान्त पर पूर्व में मारपीट और लूट के अपराध पंजीबद्ध हो चुके है।आरोपी से पूछताछ पर धार जिले से हथियार लाने का पता चला । अग्रिम पुछताछ जारी है और मामलों के खुलने की संभावना है।