Indore News: दिवाली पर इस शुभ महूर्त पर होगा महालक्ष्मी पूजन, जाने अन्नकूट दर्शन का समय

Share on:

Indore News : दिनांक 1 नवंबर से 5 नवंबर 2021 तक है। प्रतिदिन नवविशेषार्चन श्री महासरस्वती जी, महागणेश जी, महालक्ष्मी जी का अभिषेक,पूजन, विशेषोपचारपूजन, स्वर्ण श्रृंगार, दिपोत्सव,महाआरती एवं अन्नकूट दर्शन।

सौंदर्य प्रिया श्री महालक्ष्मी जी को सभी देवताओं द्वारा अष्ट सिद्धि नवनिधि प्रदान करना ज्ञान की देवी सरस्वती एवं सिद्धि बुद्धि के देवता गणेश जी को सत्यसनातन वैदिक धर्म में विशेष स्थान प्रदान करने वाले इस विशेष उत्सव को हम सभी मिल कर महोत्सव के रूप में मनाते है। धन कला और बुद्धि के देवत्व गणेश जी महालक्ष्मी जी सरस्वती जी के मंगल दिवस को सनातन धर्म में विधि विधान के साथ मनाया जाता है।

इसी दिन त्रेतायुग में राम जी के अयोध्या आगमन पर नगरवासियों ने हर्षोल्लास से दीप श्रंखलाएं बनाई थी। जिस से अमावस के अंधकार को दूर कर प्रभु श्री राम प्रकाशमन से अयोध्या में पधारें। द्वापर में भी श्री बालककृष्ण ने इंद्र के मान को भंग किया और नगरवासियों ने विविध व्यंजन बना कर प्रभु को प्रतिपदा पर धराए हम सभी आज वही परम्परा अन्नकूट के तौर पर मानते है वर्तमान में भी यही परम्परा कार्तिक माह कृष्ण पक्ष “अमावस” को दीपावली के रूप में पूजनीय है।

धनत्रयोदशी, रूपचतुर्दशी, दीपावली, अन्नकूट…
-दिनांक 4 नवम्बर 2021 गुरुवार दीपावली विशेषार्चन प्रातः 5 बजे स्न्नान अभिषेक प्रातः 7 बजे महाआरती…
संध्या 6:30 बजे से विशेष श्रृंगार दर्शन

-(बाग में शोभित सुन्दरी सौंदर्यप्रिया श्रीसुन्दर लक्ष्मी) स्वर्ण रजत श्रृंगार,नानालंकार, विशेष श्रृंगार दुल्हनी श्री लक्ष्मी जी की आरती रात्रि 9 बजे मध्यरात्रि पाट पूजन…

-5 नवम्बर 2021 संध्या 6 बजे अन्नकूट दर्शन…

-आप सभी धर्मप्रेमी जनता से आग्रह है कि यह धर्मलाभ अवश्य ले। पंडित वैभव जी त्रिवेदी 9926348438 मुख्य पुजारी। श्री महालक्ष्मी मंदिर यशवंतगंज। श्री गोवर्धन नाथ मंदिर के सामने मल्हारगंज इंदौर।

-(विन्रम आग्रह :- भारतीय पारंपरिक पूर्ण परिधान पहन कर ही मंदिर आवे एवं बच्चो को भी सभ्य परिधान पहनावे एवं अन्य को भी भारतीय पूर्ण परिधान पहनने के लिए प्रेरित करे। कोरोना महामारी के चलते भारत सरकार द्वारा दिये गए नियमो का पालन करे मास्क लगा कर रखे)

Mahalaxmi Mandir Yashwant Ganj, M.T Cloth Market, Malhar Gunj, Indore, Madhya Pradesh 452002

https://maps.app.goo.gl/XkMy3Aon3gAp7mHR6