Indore News: जल समस्या निदान हेतु सांसद निधि से कराया कॉलोनियों में बोरिंग

Rishabh
Published on:

इंदौर। इंदौर के लोकप्रिय एवं सक्रिय सांसद शंकर लालवानी द्वारा सांसद निधि से जल समस्या निदान हेतु सिखवाल मोहल्ला ब्राह्मण ग्वाडी शीतला माता बाजार पर एक बोरिंग कराया गया।

साथ ही सिंधी कॉलोनी गली नंबर 2 में भी जल समस्या को लेकर रहवासियों द्वारा सांसद से मुलाकात कर उनसे बोरिंग कराने का निवेदन किया था वहां भी तत्परता से बोरिंग कराया गया।

शीतला माता बाजार रोड निर्माण के दोरान जो दो बोरिंग मोहल्ले में थे वह टूट गए थे और उनका रिनोवेशन नहीं हो पाया इस वजह से सिखवाल मोहल्ले के रहवासी पानी के लिए परेशानी का अनुभव कर रहे थे ।

रहवासियों ने सतीश शर्मा के नेतृत्व में सांसद से मुलाकात की एवं बोरिंग हेतु निवेदन किया जिसे सांसद ने सहर्ष स्वीकार करके सांसद निधि से कल रात्रि को एक बोरिंग करवाया।

सांसद जी की सक्रियता को देखकर वहां के रहवासियों ने सांसद जी का अभिनंदन किया एवं स्वागत किया एवं सांसद जी का आभार व्यक्त किया।