Indore News: माँ अहिल्या कोविड केयर सेंटर शुरू होते ही 476 मरीज भर्ती

Rishabh
Published on:

इंदौर: शहर में संक्रमण की दर सनी शहरों के मुकाबले काफी तेज़ है ऐसे में श्री राधास्वामी सत्संग ब्यास परिसर, माँ अहिल्या कोविड केयर सेन्टर बनकर तैयार हो चूका है साथ ही इस सबसे बड़े कोविड सेंटर के प्रथम चरण में 600 चालू हुए है, जिनमे से भी 100 बेड्स को आक्सीजन बेड बनाने की प्रक्रिया जारी है, इसके बाद 500 बेड्स इस कोविड सेंटर में तैयार है।

बता दें कि इस शुरूआती दौर में इन 500 बेड्स में से 476 मरीज भर्ती होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है, इतना ही नहीं इंदौर के अन्य शासकीय और प्राइवेट अस्पतालों में से भी लोग भी माँ अहिल्या कोविड केयर सेन्टर में भर्ती हो सकेंगे, इस तरह से शहर के अस्पतालों में से उनके बेड खाली होने से अस्पताल में अधिक बेड उपलब्ध हो सकेंगे, इस हेतु भी माँ अहिल्या कोविड केयर सेन्टर में कुछ बेड आरक्षित रखने का निर्णय हुआ है।