कोरोना की महामारी के कम होने के बाद कई लोगों को मोटीवेट करने तीन जुलाई को लाइव स्पीकर कॉन्सर्ट का आयोजन इंदौर शहर में किया जा रहा है. इस आयोजन में लाइव स्पीकर के तौर पर मीनल गौलानी, ऋचा चतुर्वेदी, इति चतुर्वेदी, और स्वाति जैन शामिल होने जा रहे हैं. यह सभी स्पीकर आप को ज़िन्दगी को नए नज़रिए से देखने के लिए प्रेरित करेंगे.
Indore News: 3 जुलाई को आयोजित होगा लाइव स्पीकर कॉन्सर्ट, लोगों को मिलेगी ये प्रेरणा
Mohit
Published on: