Indore News: स्वर्गीय श्रीमती विद्या देवी कक्कड़ मेमोरियल ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट -2021

Rishabh
Published on:

इंदौर 29 जनवरी 2021: मध्य प्रदे श टेनिस संघ के तत्वाधान में इंदौर टेनिस क्लब के द्वारा आयोजित की जा रही स्वर्गीय श्रीमती विद्या देवी कक्कड़ मेमोरियल ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए एकल फाइनल का ख़िताब बालक वर्ग से महाराष्ट्र के प्रणव कोराड़े ने जीता तथा बालिका वर्ग से महाराष्ट्र की ऐश्वर्या जाधव ने दोहरा ख़िताब जीता. स्पर्धा का समापन समारोह जीतू पटवारी विधायक राऊ तथा आकाश विजयवर्गीय विधायक क्षेत्र क्रमांक -3 के मुख्य आथित्य में किया गया.समारोह में अनिल महाजन,  अनिल धूपर, प्रवीण कक्कड़ एवं सलिल कक्कड़ उपस्थित थे . समारोह का संचालन अर्जुन धूपर द्वारा किया गया.

शेष परिणाम इस प्रकार रहे : –

बालक वर्ग 16 वर्ष आयु, एकल फाइनल

प्रणव कोराड़े (महारष्ट्र) विवि सर्वेश झंवर (महारष्ट्र) 6 -3, 6 -2

बालिका वर्ग 16 वर्ष आयु एकल फाइनल

ऐश्वर्या जाधव (महारष्ट्र) विवि अमीषी शुक्ला (म.प्र.) 6 -4, 7-5

बालक वर्ग 16 वर्ष आयु, युगल फाइनल

अर्जुन अभयंकर – नील जोगलेकर विवि जायंश जैन -प्रणव कोराड़े 7 -6, 7 -5

बालिका वर्ग 16 वर्ष आयु, युगल फाइनल

ऐश्वर्या जाधव – अन्या चौबे विवि अमीषी शुक्ला – पहल खराडकर 7 -6 ,4 -6 ,10 -8