Indore News: स्व. श्रीमती विद्या देवी कक्कड़ स्मृति में ऑल इंडिया चैम्पियनशिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट का आगाज

Rishabh
Published on:

इंदौर, 25 जनवरी 2021 : इंदौर में मध्य प्रदेश टेनिस संघ के तत्वाधान में इंदौर टेनिस क्लब के द्वारा स्व. श्रीमती विद्या देवी कक्कड़ की स्मृति में ऑल इंडिया चैम्पियनशिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। कोरोना काल के कठिन समय मे इतने वृहद पैमाने पर किसी खेल का बड़ा आयोजन इंदौर में पूरी सावधानी के साथ किया जा रहा है .

इस अवसर पर प्रवीण कक्कड़ प्रबंध निदेशक विध्यराज ग्रुप एवं सलिल कक्कड़ ने बताया कि टूर्नामेंट का ये लगातार चौथा साल है। चार अलग अलग कैटेगरी के टूर्नामेंट में अंडर – 12, अंडर – 14 और अंडर – 16 के खिलाड़ी भाग ले रहे है। पांच दिवसीय टेनिस टूर्नामेंट में देशभर से करीब 100 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। साथ ही इस टूर्नामेंट में हमारे द्वारा राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पर्यटन, सांस्कृतिक एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने मध्य प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अनिल महाजन जी, प्रवीण कक्कड़, सलिल कक्कड़ और आयोजनकर्ताओं की टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे युवा प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाने के लिए इस तरह का आयोजन कर रहे हैं, यह सराहनीय है। साथ ही देश के कोने-कोने से आये प्लेयर्स से मिलकर बच्चों, उनके माता – पिता और कोचेस को भी शुभकामनाएं दीं l

ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए मुख्य दौर के मुकाबले में मध्यप्रदेश के ध्रुव सोनी, रेहान मलिक, बालक वर्ग में तथा वेदिका श्रीधर, आन्या चौबे बालिका वर्ग- 16 वर्ष आयु के प्री-क्वाटरफाइनल में पहुंच गए हैं।