Indore News : ब्लैक फंगस की दवाई-इंजेक्शन के लिए लालवानी का राज्य और केंद्र सरकार को पत्र

Share on:

– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भी लिखी चिट्ठी
– ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से दवाइयों की मांग

इंदौर : कोविड के दौरान और कोविड से ठीक हो चुके मरीज़ों के लिए म्युकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस एक नई चुनौती बन चुका है। सांसद शंकर लालवानी इस विषय पर सक्रिय है और उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार को चिट्ठी लिखकर विस्तार आए इंदौर के हालात के बारे में बताया है।   सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को लिखी चिट्ठी में ज़मीनी सच्चाई से अवगत करवाया है। सांसद लालवानी ने लिखा है कि इंदौर में ब्लैक फंगस के 200 से ज़्यादा मरीज है और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।  ऐसे में फंगल इंफेक्शन की सबसे प्रभावी दवा एम्फोटेरिसिन बी बाजार से खत्म हो गई है। सांसद लालवानी ने दवा कंपनियों और स्टॉकिस्ट के साथ हुई बैठक का भी चिट्ठी में विस्तार से ज़िक्र है और इंदौर के लिए दवाइयों की मांग को भी सांसद लालवानी ने मजबूती से रखा है।

सांसद लालवानी ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और ड्रग कंट्रोलर को चिट्ठी लिखकर ब्लैक फंगस की चुनौतियों से अवगत करवाया है और इंदौर में दवाओं की शीघ्र आपूर्ति की मांग भी की है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि उनकी ज़िला प्रशासन और डॉक्टर्स से इस विषय ओर लंबी बात हुई है और डॉक्टर्स को कोरोना के इलाज के दौरान शुगर के  इलाज पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। साथ ही, कोविड से जंग जीत चुके लोगों को भी अपने शुगर लेवल लगातार चेक करने और मेन्टेन करने के लिए कहा जा रहा है।

सांसद शंकर लालवानी ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए विस्तृत गाइड लाइन जारी करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है। साथ ही सांसद लालवानी इस विषय को मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के सामने भी उठा चुके हैं।
सांसद शंकर लालवानी ने ब्लैक फंगस के विषय में जल्दी ही एक जन जागरण अभियान शुरू करने की बात भी कही है।