Indore News : सिक्योरिटी गार्ड्स के लिये कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे

Mohit
Published on:

कोरोना संक्रमण काल में पुलिस के साथ-साथ निजी सुरक्षा एंजेसियों के सिक्योरिटी गार्ड्स ने भी नागरिकों की सुरक्षा का जो दायित्व निभाया है वह सराहनीय है। इन सिक्योरिटी गार्ड्स व सुपरवायजर्स के साथ-साथ उनके परिवारजनों के कोविड वैक्सीनेशन के लिये विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किये जायेंगे। कोविड संक्रमण से बचाव के लिये टीकाकरण ब्रम्हास्त्र की तरह है। यह बात प्रदेश के जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने गुरूवार को रवीन्द्र नाट्य गृह में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं।

इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह, अपर कलेक्टर  पवन जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा पाठक सोनी सहित विभिन्न अधिकारी तथा सिक्योरिटी एजेंसीज के प्रतिनिधि मौजूद थे। मंत्री  सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि सिक्योरिटी गार्ड्स व उनके परिजनों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन कराने का जो निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है, वह अत्यंत सराहनीय है।

कलेक्टर  मनीष सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सिक्योरिटी गार्ड्स व सुपर वायजर्स के साथ-साथ उनके परिजनों के लिये शहर में दो-तीन स्थानों पर विशेष टीकाकरण केन्द्र बनाये जायेंगे, ताकि एक साथ सभी का वैक्सीनेशन हो सकें। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड्स को प्रदेश सरकार की संबल योजना के तहत लाभान्वित कराने का प्रयास भी किया जायेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सोनी ने इस दौरान कहा कि सिक्योरिटी गार्ड्स यदि ड्यूटी के लिये शस्त्र खरीदना चाहते है, तो उनके शस्त्र लायसेंस बनवाने एवं शस्त्र चलाने के प्रशिक्षण के लिये भी आवश्यक मदद की जायेगी।