Indore News: मीडिया चर्चा के दौरान कमलनाथ ने भाजपा पर साधा निशाना

Rishabh
Published on:

इंदौर: आज रविवार को मिडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ‘विधानसभा अध्यक्ष के लिए हमेशा से परंपरा रही है कि अध्यक्ष सत्ताधारी दल का होता है और उपाध्यक्ष विपक्ष का होता है।पिछली बार जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी , भाजपा ने इस परंपरा के विपरीत अपना उम्मीदवार खड़ा किया। तब हमने उनसे आख़री मिनट तक कहा था कि आप इन परंपराओं को समाप्त मत करें लेकिन उन्होंने परंपराओं को नहीं माना लेकिन उन्होंने जब नहीं माना तो हमने मतदान करवाया ,जब उन्होंने इस परंपरा का निर्वहन नहीं किया ,तब हमने यह निर्णय लिया कि अब हम उपाध्यक्ष के लिए भी अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे ,हमें मजबूर होकर उपाध्यक्ष का भी उम्मीदवार खड़ा करना पड़ा।

सुबह मीटिंग में हुआ फ़ैसला-
आगे उन्होंने बताया कि “इस बार हमने आज सुबह मीटिंग की और निर्णय लिया कि हमें भाजपा की नकल नहीं करना है। हम अध्यक्ष पद की गरिमा को देखते हुए अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेंगे ,इसलिए हम कोई अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं कर रहे हैं ,हम संसदीय परंपराओं और अध्यक्ष पद की गरिमा का सम्मान करते हैं।

उपाध्यक्ष पद को लेकर भी साधा भाजपा पर निशाना-
कमलनाथ ने कहां है कि उपाध्यक्ष पद को लेकर भाजपा को तय करना है कि क्या करना है ? आज भाजपा सिद्धांतों को देशभर में नकार रही है, संसदीय परंपराओं को किनारे कर रही है, आज वह धनबल और कलाकारी की राजनीति पर उतर आए हैं, यह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा है।भाजपा हर क्षेत्र में निजीकरण ला रही है ,आज कृषि क्षेत्र में भी वो प्राइवेट सेक्टर लाना चाहते हैं।यह तीन काले कानून जो है,यह एमएसपी को ख़त्म करेंगे, मंडी व्यवस्था को ख़त्म करेंगे, जमाखोरी -कालाबाज़ारी को बढ़ावा देंगे,किसान व खेती को बर्बाद करेंगे।

कमलनाथ द्वारा कल प्रदेश बंद का भी किया गया आह्वान-
पेट्रोल डीजल के दामों के बढ़ने को लेकर कमलनाथ ने कहां है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सक्रिय रूप से विपक्ष की अपनी जवाबदारी निभा रही है, हमने कल पेट्रोल-डीजल को लेकर बंद कराया, हमने किसानों के समर्थन में राजभवन का घेराव किया, हम लगातार जनता की लड़ाई लड़ रहे है। साढ़े 11 माह की मेरी सरकार ने जो किया, उसकी प्रदेश की जनता गवाह है। पूर्व में भी यह बात स्पष्ट कर चुका हूँ कि मै मध्यप्रदेश में ही रहूंगा।

प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों और अवैध शराब के व्यापार के लिए कमलनाथ ने कहां हैं कि अवैध उत्खनन ,शराब ,महिलाओं पर अत्याचार यह वर्तमान भाजपा सरकार का सिस्टम बन गया है। मध्य प्रदेश की राजनीति को भाजपा ने देश भर में सौदेबाज़ी से कलंकित किया है। आज राजनेताओं को लोग संदेह की दृष्टि से देखते हैं।

मिडिया से चर्चा में कमलनाथ ने पांडिचेरी के मुद्दे पर बोला हैं कि -बाबासाहेब अंबेडकर ने कभी नहीं सोचा होगा कि इस प्रकार की राजनीति देश में होगी।आगे जब राजनीति एक व्यवसाय को लेकर सवाल किये गए तो इसके जवाब में उन्होंने कहां हैं कि 70 साल से यह नहीं था ,यह केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद पिछले 3 साल से ही शुरू हुआ है। हम ऐसी राजनीति ना करना चाहते है और हमारा ना इसमें विश्वास है। मैं भी चाहता तो ऐसी सौदेबाजी की राजनीति कर सकता था, अपनी सरकार बचा सकता था लेकिन मैंने प्रदेश को कलंकित नहीं किया।

योग्य प्रत्यशियों को देंगे टिकट-
नगरीय चुनावो को लेकर उन्होंने बताया हैं कि इस बार के नगरीय चुनाव को लेकर रणनीति स्पष्ट है कि हम तेरा-मेरा नहीं देखते हुए ,जीतने वाले ,योग्य लोगों को टिकट देंगे। साथ ही प्रदेश में माफिया अभियान पर उन्होंने कहां हैं कि हमारा माफिया अभियान निष्पक्ष था, किसी को दुर्भावना से टार्गेटेड नहीं था।इसकी गवाह ख़ुद प्रदेश की पुलिस है।मैंने कहा था कि मुझसे मत पूछना ,जो भी ऐसे तत्व हैं ,उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करो। किसी भी माफिया को मत बख्शो, भले वो किसी से भी जुड़ा हो। भाजपा का माफिया अभियान टारगेटेड है, इन्होंने इसे लोगों को दबाने का अभियान बना दिया है, लोगों को डराने का बयान बना दिया है। हमारा भी प्रयास है कि इन चुनावों में युवाओं को चुनाव में आगे लाया जाए, उन्हें मौका दिया जाए।