Indore News: कोरोना के हालात की कमलनाथ ने ली जानकारी, विधायक शुक्ला को पूर्व CM से मिली शाबाशी

Mohit
Published on:

इंदौर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायक संजय शुक्ला से इंदौर में कोरोना के संक्रमण की स्थिति और उस दौरान राज्य सरकार तथा प्रशासन के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली उन्होंने पीड़ितों की सेवा के लिए विधायक शुक्ला के द्वारा किए गए कामों के लिए उन्हें शाबाशी दी। इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि वे जल्द ही इंदौर आकर यहां कोरोना से संक्रमित हुए नागरिकों से मुलाकात करेंगे । इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी किया जाएगा।

आज उज्जैन के दौरे पर जाने के लिए कमलनाथ इंदौर विमानतल पर पहुंचे थे । यहां से वे हेलीकॉप्टर से अपने साथ विधायक संजय शुक्ला और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को लेकर गए । इस यात्रा के दौरान उन्होंने विधायक शुक्ला से इंदौर में कोरोनावायरस के संक्रमण की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान यह भी जानकारी ली गई कि संक्रमण के शिकार हुए नागरिकों की मदद करने में राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा क्या भूमिका निभाई गई ? प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 2 दिन पूर्व किए गए इंदौर के दौरे में लगाए गए प्रतिबंध और जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए आदेश से जनता में उपजे आक्रोश की जानकारी भी विधायक शुक्ला के द्वारा दी गई । इस दौरान कमलनाथ ने कोरोनावायरस के संक्रमण के दौर में विधायक संजय शुक्ला के द्वारा लगातार सक्रिय रहकर किए गए कार्यों के लिए उन्हें शाबाशी दी । उन्होंने कहा कि जनता को ऐसा ही प्रतिनिधि चाहिए जो हर स्थिति में जनता के साथ और जनता के बीच आकर खड़ा रहे।

इस यात्रा के दौरान कमलनाथ के द्वारा इस बात पर सहमति जताई गई कि वे जल्द ही इंदौर के दौरे पर आएंगे । इस दौरान इंदौर में कोरोना से संक्रमित हुए नागरिकों और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। इस पर विधायक शुक्ला के द्वारा यह सुझाव दिया गया कि कोरोना के संक्रमण काल के दौरान नागरिकों की मदद करने वाले कोरोना वारियर का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाए। इस पर कमलनाथ ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की भी अपनी मंजूरी दी।