इंदौर : शहर में बढ़ते कोरोना के मरीजों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने गुरुवार को इंदौर में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें होली के चलते रविवार के साथ सोमवार को भी लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया। इस सुझाव पर कमिश्नर और कलेक्टर ने भी सहमति जताई है। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने जिले में होली दहन पर भी रोक लगा दी है.
कलेक्टर मनीष सिंह के इस फैसले पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आपत्ति जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “इंदौर के जिला प्रशासन ने होली दहन नहीं करने के आदेश दिए हैं. यह बेहद आपत्तिजनक फैसला है. मेरा आग्रह है कि प्रशासन इस फैसला पर पुनर्विचार करें। इससे जनता की धार्मिक भावनाएं आहात होंगी।”