Indore News : कोरोना से बचाव के लिए कैलाश ने स्वास्थ्य जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

Mohit
Published on:

इंदौर। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और विधायक रमेश मेंदोला ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बनाए एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई। इस रथ के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता इंदौर में गली-गली में जाकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए, मास्क पहनने, दूरी बरतने और वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करेंगे।

इस अवसर पर कैलाश जी ने कहा कि अब इंदौर धीरे धीरे अनलॉक हो रहा है पर खतरा टला नहीं है। कोरोना वायरस धूर्त बहुरूपिये की तरह फिर से रूप बदलकर आ सकता है। इसलिए अब हमें और ज्यादा सजग, सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है। भाजपा कार्यकर्ता इस रथ के माध्यम से यही कार्य करेंगे।

इस अवसर पर चंदू शिंदे, हरिनारायणा यादव, राज कपूर सुनहरे सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।