Indore News: 4 जर्जर व खतरनाक मकान पर चली JCB, आयुक्त ने दिए थे निर्देश

Share on:

इंदौर दिनांक 15 जूलाई 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा समस्त झोनल अधिकारी व भवन अधिकारियो को अपने-अपने झोन क्षेत्रो में स्थित जर्जर व खतरनाक मकानो को चिंहित कर सूची तैयार कर जनहित में रिमूव्हल करने के निर्देश दिये गये थे। आयुक्त पाल के निर्देश के क्रम में उपायुक्त लता अग्रवाल के निर्देशन में आज निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा झोन 18 वार्ड 63 अंतर्गत मोहम्मद अकिल पिता फजल खान 15/7 पारसी मोहल्ला के जर्जर व खतरनाक मकान को जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। रिमूव्हल विभाग के बबलु कल्याणे, भवन अधिकारी देवकीनंदन वर्मा, भवन निरीक्षक व अन्य उपस्थित थे।

झोन 2 वार्ड 68 अंतर्गत रिया रत्नेश कुसमाकर 39 सिलावट पुरा का 15 बाय 50 जी प्लस वन कच्चा व लकडी का खतरनाक व जर्जर मकान जेसीबी के माध्यम से तोडने की कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान रिमूव्हल विभाग के बबलु कल्याणे, भवन अधिकारी विवेक जैन, भवन निरीक्षक प्रभात तिवारी, भवन दरोगा प्रमोद दुबे व अन्य उपस्थित थे।

इसके साथ ही कमल सोमानी 60 लोहार पटटी मौलाना आजाद मार्ग स्थित 10 बाय 50 का जी प्लस 1 जर्जर व खतरनाक तथा संजय चित्तोडा 61 लोहार पटटी मौलाना आजाद मार्ग स्थित 10 बाय 50 का जी प्लस 2 का जर्जर व खतरनाक मकान जेसीबी के माध्यम से तोडा गया। 2 कार्यवाही के दौरान रिमूव्हल विभाग के श्री बबलु कल्याणे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक व भवन दरोगा उपस्थित थे।