इंटरनेट मिडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका उपयोग कुछ लोग अपने व्यापार में, नए दोस्त बनाने में और भी अच्छे कामो में करते है। लेकिन आज के समय में बहुत से लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल अपराधों को अंजाम देने में कर रहे है। ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है जह पर इंटरनेट मिडिया के झांसे में आकर बुजुर्ग इसका शिकार हो रहे है। दरअसल इंटरनेट मिडिया पर बुजुर्गो को विदेशियों से दोस्ती के चक्कर में ठगने के मामले सामने आये है, यह ठगी कोई छोटी नहीं है इस ठगी में बुजुर्गो से लगभग करोड़ो की ठगी की जा चुकी है, जिसकी शिकायतो के बाद अभी जाँच एजेन्सिया इनका पता लगा रही है।
इस मामला इंदौर शहर के पूर्वी क्षेत्र में रहने वाली एक वृद्धा ने इसकी शिकायत साइबर सेल को की ही, इस शिकायत में वृद्धा ने बताया कि उससे एंथोनी नामक व्यक्ति ने दोस्ती की और खुद को बड़ा कारोबारी बताया था जिसके बाद उसने भारतीय संस्कृति के संबंध में गहरी बातें कीं और बेटी को भारतीय संस्कृति जोड़ने की चर्चा की। इतना ही नहीं इस विदेशी दोस्त ने उसकी बेटी से भी दोस्ती करवा दी और गिफ्ट का झांसा देकर करीब 50 लाख रुपये जमा करवा लिए।
ऐसा ही एक और मामला पहले भी आया था जिसमे एक आश्रम में रहने वाली वृद्धा से भी 65 लाख की ठगी हो चुकी है। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस की और बताया की आरोपित ने दोस्ती के बाद उसे गिफ्ट भेजने का प्रलोभन दिया था तभी अचानक फर्जी एयरपोर्ट अफसर का कॉल आया और कहा विदेश से पार्सल आया है। जिसके बाद इस गिफ्ट में लाखों रुपये की विदेशी करेंसी है, जिसे छुड़ाने के लिए आपको टैक्स देने के लिए कहा गया है। इस लालच में महिला ने टैक्स के रुपये जमा करवा दिए। जिसके बाद पुलिस इन खातों की जाँच में जुट चुकी है।