Indore News : कलेक्टर का निर्देश, पीक खपत के मान से लगाएं ऑक्सीजन प्लांट

Shivani Rathore
Published on:
Manish singh

इंदौर : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने निजी अस्पताल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वह पीक खपत के मान से अपने-अपने अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाएं।

ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए राज्य शासन द्वारा 50 प्रतिशत का अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में निजी चिकित्सालय के संचालकों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

ऐसे अस्पताल जिन्होंने कम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट के लिए आर्डर किए हैं, उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह पीक समय की खपत को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगवाना सुनिश्चित करें।