Indore News: आयुक्त द्वारा सफाई कार्यो का निरीक्षण, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

Share on:

दिनांक 02 मार्च 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के विभिन्न क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, श्रृंगार श्रीवास्तव, रजनीस कसेरा, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी जीडी सुतार, व उपायुक्त झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई व दरोगा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

आयुक्त पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न स्थानो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सुबह राजमोहल्ला, बिजासन माता कॉलोनी, महेश नगर, रामचंद्र नगर, एयरपोर्ट रोड, तिरूपती कॉलोनी, बड़ा गणपति चैराहा, गणेश गंज, अंतिम चैराहा, कैलाश मार्ग, मालगंज चैराहा, सीतलामाता बाजार बजाज खाना, इतवारिया बाजार रोड, गीता भवन, नाथ मंदिर रोड, पलासिया चैराहा, मनोरमा गंज, गणेशगंज, शीतला माता मार्केट, बडी ग्वालटोली, लालाराम नगर, ग्रेटर तिरूपति नगर, गीता नगर, बख्तावर राम नगर, तिलक नगर, बिनोबा नगर आदि स्थानो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

आयुक्त पाल द्वारा साउथ तुकोगंज क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के दौरान सडक किनारे बोरियां रखी थी, जिनके संबंध में सबंधित दरोगा से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि बोरियों में सुखा कचरा संग्रहित कर रखा है, जिसे कचरा संग्रहण वाहन में डालने की लिये रखा गया है, इस पर आयुक्त द्वारा दरोगा को फटकार लगाते हुए, निर्देश दिये कि ओपन टिपर वाहन में प्रतिदिन कचरे को उठाया जावे।

आयुक्त पाल ने समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा को निर्देशित किया कि वार्ड/झोन क्षेत्र में झाडु लगने के बाद कचरा इकटठा करके जिन बोरियों मे रखा जाता है वह बोरियां प्रतिदिन निर्धारित समय पर कचरा संग्रहण वाहनो में डाली जावे, उन्होने संबंधित अधिकारियो को कचरा संग्रहण वाहन प्रतिदिन दिन में 3 से 4 बार ट्रिप लगाकर कचरा संग्र्रहण कर रखी बोरियां उठाने के निर्देश दिये गये। आयुक्त  पाल द्वारा नाथ मंदिर रोड, कंचनबाग, साउथ तुकोगंज व अन्य कालोनियों में पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

इसके साथ ही आयुक्त पाल द्वारा शीतला माता बाजार में निरीक्षण के दौरान मार्केट क्षेत्र में निर्माणधीन मकानो को ग्रीन नेट से ढकने के साथ ही मकान निर्माण सामग्री सडक पर से हटाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही सडक किनारे पडे सी एंड डी वेस्ट पाया गया, उसे उठाने के आदेश संबंधित अफसरों को दिए। साथ ही सडक किनारे फुटपाथ पर टूटे लीटर बिन बदलने के आदेश भी जारी किए गए।