Indore news : शहर के उद्योगों ने दिखाया बड़ा दिल, राजस्थान से बुलावायेंगे ऑक्सीजन

Rishabh
Published on:

इंदौर: इंदौर में कोरोना की रोकथाम के लिए हर महत्वपूर्ण क़दम उठाये जा रहे है, लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमितों का आकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों में भी बेड और दवाइयों के लिए किल्ल्त हो रही है, लोग इंजेक्शन और ऑक्सीजन के लिए न जाने कहा कहा से इंतजाम कर रहे है। लेकिन अब शहर में ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए मध्यप्रदेश एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज आगे आया है।

शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के लिए एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया के मार्गदर्शन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों जिसमें उपाध्यक्ष योगेश मेहता, सहसचिव तरूण व्यास एवं उद्योगपति अंकित सकलेचा ने राजस्थान के चित्तौडगढ एवं निम्बाहेडा स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचकर इंदौर में कोविड से ग्रसीत गंभीर मरीजो के लिए आक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति में हो रही कमी को पूर्ण करने में जिला प्रशासन व स्थानीय अस्पताल प्रबंधन को सहयोग किया है।

इंदौर की वर्तमान कोरोना स्थिति को देखते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर, निगमायुक्त एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया के नेतृत्व में एकजुटता से इस समस्या को हल करने हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुए राजस्थान से आक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति करवाकर जिला प्रशासन को मदद की है इससे गंभीर मरीजों को त्वरित ऑक्सीजन की सहायता उपलब्ध हो सकेगी । जोकि इंदौर के लिए बड़ी राहत साबित होगी।