Indore News: हर घर एक पेड अभियान के तहत इंदौर करेगा 8 से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण

Akanksha
Published on:

इंदौर(Indore News): आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, आगामी 8 से 15 अगस्त तक शहर के विभिन्न स्थानो पर हर घर एक पेड अभियान के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जावेगा। उन्होने बताया कि एयर क्वालिटि में सुधार लाने के लिये नगर निगम इंदौर द्वारा जनभागीदारी से ऑक्सीजन वाले पौधो का रोपण किया जावेगा, जिससे की निगम के साथ ही अन्य सहयोगी संस्थाओ द्वारा शहर के एयर क्वालिटि में सुधार हेतु ग्रीन हाउस के दबाव को कम करने के लिये पौधे लगाये जावेगे।

आयुक्त पाल ने समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देशित किया कि आगामी 8 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक विभिन्न क्षेत्रो व थीम पर शहर में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जावेगा, इस संबंध में आवश्यक तैयारी करने के आयुक्त द्वारा आज आयोजित बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो को यह भी निर्देशित किया कि इस कार्य में जनसहयोग भी ले और वृक्षारोपण में पौधो की मांग अनुसार उद्यान विभाग को पौधे उपलब्ध कराने के उपायुक्त उद्यान को निर्देश दिये गये।

साथ ही वृक्षारोपण पश्चात शासन के अंकुर एप पर भी फोटो अपलोड करने के निर्देश दिये गये। इन्दौर शहर की एयर क्वालिटी में सुधार लाने के लिये जनभागीदारी और नगर निगम के सहयोग से 8 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जावेगा। जिसमें नगर निगम द्वारा आम नागरिकों को पेड़/पौधे प्रदान किये जावेंगे। विशेष रूप से वृक्षारोपण अभियान एयर क्वालिटी हॉट स्पॉट के आस-पास किया जावेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम निम्नानुसार है   रू-

8 अगस्त (रविवार) – गार्डन/ रहवासी संघ क्षेत्र

9 अगस्त (सोमवार) – शासकीय/ झोनल कार्यालय/ पुलिस थाना/ बीएसएफ

10 अगस्त (मंगलवार) – मार्केट एसोसिएशन/ होटल/ रेस्टोरेन्ट

11 अगस्त (बुधवार) – सेंट्रल डिवाइडर्स एवं धार्मिक स्थल

12 अगस्त (गुरुवार) – स्कूल/ कॉलेज/ आंगनवाड़ी

13 अगस्त (शुक्रवार) – आईडीए भूमि/ इंडस्ट्रियल एरिया/ हॉट स्पॉट

14 अगस्त (शनिवार) – सार्वजनिक शौचालय व मुत्रालय के आस-पास/ नालों के पास/ नदी किनारे

15 अगस्त (रविवार) – स्लम बस्ती

आयुक्त पाल ने शहरवासियों से अनुरोध है कि, इंदौर की एयर क्वालिटी को सुधारने के लिये एक पौधा ज़रुर लगाएं और बेहतर भविष्य के लिए, उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लें।