इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक में 11 नए फ्लाई ओवर को चर्चा हुई. इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये जाने इन फ्लाई ओवर की फिजीबिलि सर्टीवे एवं निविदा दस्तावेज तैयार करने के लिए आमन्त्रित निविदाओ पर विचार कर न्यूनतम निविदादाता को इस कार्य बाबद नियुक्त करने का फैसला आज प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक मे लिया गया.
इसके अतिरिक्त भी अन्य फैसले किये गए. जिन स्थानों पर फ्लाय ओवर बनाये जाने है उनमे विजय नगर, भंवर कुआ, रेडिशन चौराहा ,महूनाका सुपर कोरिडोर खजराना आदि शामिल है आज सम्पन्न संचालक मण्डल की बैठक हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैठक में पवन कुमार शर्मा, संभागायुक्त अध्यक्ष मनीष सिंह, कलेक्ट इन्दौर प्रतिभा पाल, आयुक्त, नगर पालिक निगम, इन्दीर, वी.के. चौहान, अभियंता, लोक निर्माण विभाग, इन्दौर, नरेन्द्र पण्डवा, वन संरक्षक इन्दौर एस मुद्गल, संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, इन्दौर, संजय मोहासे, वि.वि.क. अजय श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री, पी.एच.ई. विभाग, इन्दौर एवं विवेक श्रोत्रिया मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा. इंदौर मौजूद थे.