इन दिनों ब्लैक फंगस को लेकर काफी ज्यादा आतंक मचा हुआ है। ऐसे में इसके उपचार में इस्तेमाल किये जाने वाले इनेक्शन को लेकर काफी ज्यादा तनाव बना हुआ था। जिसके बाद आज इंदौर को इससे बड़ी राहत मिली है। बताया जा रहा है कि उद्योगपति संजीव गोयनका के निजी विमान से ब्लैक फंगस उपचार में लगने वाले जो 12240 इंजेक्शन आज इंदौर आए है। इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा कम है।
दरअसल, ब्लैक फंगस का इंजेक्शन अभी तक 7000 रु का आता था। लेकिन हिमाचल प्रदेश के बद्दी में नई फार्मा कंपनी एफी ने ये इंजेक्शन बनाए हैं जो मात्र 300 रु कीमत के हैं। ऐसे में 25000 इंजेक्शन इंदौर को मिलेंगे। जिसमें से आधे आज पहुंच गए और बचे हुए अगले हफ्ते आएंगे। बता दे, आज जो इंजेक्शन इंदौर को मिले हैं। उसमें से 7000 निजी अस्पतालों को और 5000 सरकारी अस्पतालों को दिए जा रहे है।